सोना बारमते
खैरागढ़,रबी वर्ष 2025-26 के प्रारंभ से ही कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज,खाद एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विक्रय केन्द्रों में सतत निरीक्षण एवं जांच की कार्रवाई की जा रही है
खैरागढ़,छूईखदान,गंडई उप संचालक कृषि,के निर्देशानुसार दिनांक 24 दिसंबर 2025 को जिले के विभिन्न स्थानों में संचालित कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर चार कृषि केन्द्रों पर विक्रय प्रतिबंध लगाते हुए सामग्री जब्त की गई साथ ही संबंधित चारों कृषि केन्द्र संचालकों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
की
उप संचालक कृषि सोलंकी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय कृषि अधिकारी वीरेंद्र डहरिया एवं सहायक संचालक कृषि लुकमान साहू की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई इस दौरान विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत मौर्या कृषि केन्द्र,दाउचौरा;सागर कृषि केन्द्र,पिपलाकछर; विकास कृषि केन्द्र,गाड़ाघाट एवं जानवी कृषि केन्द्र,गाड़ाघाट में जांच की गई
जांच के दौरान संबंधित कृषि केन्द्रों में स्कंध पंजी का संधारण नहीं होना, स्रोत प्रमाण पत्र का अभाव, मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं होना तथा निर्धारित कैश क्रेडिट मेमो का संधारण नहीं पाया गया उक्त कमियों को उर्वरक नियंत्रण आदेश का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए सभी संबंधित कृषि केन्द्र संचालकों को नोटिस जारी किया गया है



