(संवाद एक्सप्रेस) बारमते
बेमेतरा,छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष दो हजार पच्चीस-छब्बीस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड बेमेतरा द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 22 जनवरी को विकास खंड बेरला की ग्राम पंचायत नारधी में जल अर्पण दिवस का आयोजन उत्साह सहभागिता और जनभागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमती रानी टंडन रहीं कार्यक्रम में ग्राम सचिव विनोद कुमार, पंचगण, जल बहिनी, महिला समूह की सदस्याएं एवं ग्रामीणजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में जल संरक्षण जल स्रोतों की सुरक्षा तथा नल-जल योजना के सतत संचालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है, वहीं जल स्रोतों का संरक्षण और योजनाओं का संरक्षण करना सामूहिक जिम्मेदारी है। अतिथियों ने बताया कि जल अर्पण दिवस का मुख्य उद्देश्य हर घर जल योजना की सततता सुनिश्चित करना जल के संरक्षण सुरक्षित उपयोग एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना है ऐसे कार्यक्रमों से जल जीवन मिशन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलती है और ग्रामीण समुदाय स्वयं योजना का संरक्षक बनता है।
इस अवसर पर ग्रामीणजनों द्वारा जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया वहीं जल बहिनी द्वारा FTK किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण का प्रदर्शन किया गया जिससे ग्रामीणों को जल परीक्षण की प्रक्रिया एवं महत्व की जानकारी मिली।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही ग्राम में संचालित जल जीवन मिशन योजना को हर घर जल उत्सव के रूप में मनाते हुए ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम ने ग्राम पंचायत नारधी में जल के प्रति जागरूकता, जिम्मेदारी और सहभागिता को मजबूत करते हुए जल जीवन मिशन की भावना को साकार किया।



