(संवाद एक्सप्रेस) बारमते
26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे
बेमेतरा,गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बेसिक स्कूल मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने संयुक्त रूप से परेड एवं समारोह की रिहर्सल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फुल ड्रेस रिहर्सल में डमी मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता पदमाकर उपस्थित रहीं इस अवसर पर पुलिस एवं नगर सेना की टुकड़ियों द्वारा उन्हें परेड की सलामी दी गई।
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों,स्काउट गाइड, एन.सी.सी. तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे फुल ड्रेस रिहर्सल में सभी टुकड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया इस वर्ष भी स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा समारोह को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला मुख्यालय बेमेतरा में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे वे प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे, इसके पश्चात परेड निरीक्षण एवं गार्ड ऑफ ऑनर लिया जाएगा मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा पूरा समारोह लगभग एक घंटा पैंतालीस मिनट की अवधि का रहेगा।
शनिवार की देर शाम से ही जिला मुख्यालय के शासकीय भवनों में रंगीन विद्युत झालरों से सजावट की गई है, जिससे पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा है गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं 26 जनवरी की रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों को रोशन किया जाएगा।
कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने बताया कि चूंकि जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह प्रातः 9.00 बजे से प्रारम्भ होगा इसलिए सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम सुबह 8.00 बजे से पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।



