बारमते
कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
(संवाद एक्सप्रेस) बेमेतरा,सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज टाउन हॉल बेमेतरा में जिला स्तरीय सुशासन सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सूचना एवं सेवा स्टॉल आम नागरिकों के लिए जनसेवा का प्रमुख केंद्र बने जहाँ सैकड़ों हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया कार्यक्रम में प्रशासन गाँव की ओर की अवधारणा सजीव रूप में परिलक्षित हुई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने उपस्थित होकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा विभागवार प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा की कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा कर यह जानकारी ली कि सुशासन सप्ताह के दौरान किन किन विभागों में कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं और कितने आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

कलेक्टर सुश्री ममगाईं ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से परीक्षण करते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप जन शिकायतों का समयबद्ध पारदर्शी एवं संवेदनशील निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जिले में उन्नीस दिसंबर से पच्चीस दिसंबर तक सुशासन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर चौपाल एवं शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों से विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत सामग्री, सहायता राशि एवं चेक प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है।

टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से नागरिकों को एक ही स्थान पर सेवाएं उपलब्ध कराई गईं जिससे प्रशासन की पहुँच और प्रभावशीलता को नई दिशा मिली।



