प्रमोद कुमार सोनवानी
पेंड्रा। अखंड नवधा रामायण का 9 दिवसीय आयोजन आगामी 15 जनवरी 2026 से प्रारंभ होने जा रहा है। 23 जनवरी बसंत पंचमी तक जारी रहेगा। सभी धर्म अनुयायियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की रामायण प्रवचन कथा सुनने का अवसर प्रदान होगा। पूरे नौ दिनों तक गांव राममय वातावरण में डूबा रहेगा। मरवाही क्षेत्र के धरहर गांव जहां पहाड़ियों के जंगल में विराजमान हैं मां लच्छी ग्वालिन दाई का मंदिर यहां प्रति वर्ष यह आयोजन ग्रामवासियों और जन सहयोग से चल रही है गौरतलब हो कि अखंड नवधा रामायण का यह आयोजन इस वर्ष यह आयोजन अपने 22वॉ वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

जो निरंतर लगातार जारी है। जिससे गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं बड़े बुजुर्गो के मार्गदर्शन में नवधा रामायण कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति जुटे हुए हैं। हर वर्ष की भांति इस बार भी दूर-दराज के क्षेत्रों से मानस श्रोता श्रद्धालु एवं रामभक्त बड़ी संख्या में मां लच्छी ग्वालिन दाई में पहुंचकर कथा श्रवण करेंगे। आयोजन स्थल पर दिन-रात राम नाम की गूंज सुनाई देगी और वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना रहेगा।



