(संवाद एक्सप्रेस)
बिलासपुर कोटा,,विकासखंड के हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालय की व्याख्याताओं का ब्लूप्रिंट प्रश्न पत्र निर्माण एवं शिक्षण शास्त्र पर प्रशिक्षण का सफल आयोजन हुआ जिसमें दो चरणों में विकासखंड कोटा के समस्त विज्ञान गणित समूह के व्याख्याताओं ने पांच-पांच दिवस का चरणवार प्रशिक्षण प्राप्त किया इस दो चरणों में आयोजित प्रशिक्षण को बी आर जी मनोज श्रीवास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा,अमित साहू हायर सेकेंडरी गोबरीपाट,वीरेंद्र जोशी हायर सेकेंडरी टेंगनमाड़ा,सुशील पटेल हायर सेकेंडरी मिट्ठू नवागांव, हरप्रसाद कौशिक हायर सेकेंडरी शीश के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के प्रारंभ दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा व प्रशिक्षण स्थल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता के गरिमामयी उपस्थिति में प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया,प्रशिक्षण का सफल आयोजन पश्चात समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र मिश्रा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नवनीत तंबोली तेंदुआ प्राचार्य श्री गोपाल सिंह ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इनके द्वारा प्रश्न निर्माण व शिक्षण शास्त्र पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया श्री नरेंद्र मिश्रा ने अपने विद्यालय जीवन को याद करते हुए अथक परिश्रम और प्रयास के माध्यम से सफलता हासिल करने के लिए सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया साथ ही अपने-अपने विद्यालय में 100% बच्चों को उत्तीर्ण करने हेतु प्रेरित किए, श्री गोपाल श्री ध्रुव द्वारा विद्यार्थियों की मन में जो गणित विषय के प्रति जो कठिन भावना होती है उसे हम प्राथमिक माध्यमिक शाला से ही दूर करने का कैसे प्रयास करें उन पर प्रकाश डाला गया प्रशिक्षण नोडल श्री नवनीत तंबोली जी द्वारा विज्ञान और गणित की समझ को प्रयोग के साथ सदैव के लिए पटल पर कैसे संजोय इस पर विस्तार पूर्वक सभी व्याख्याता से चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया।
इन दो चरणों के प्रशिक्षण को सफल बनाने में बीआरसी श्री प्रमोद शुक्ला, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री नवनीत तंबोली,लेखापाल श्री नरेश सूर्यवंशी, ऑपरेटर व्यास कौशिक प्रशिक्षण प्रभारी संकुल समन्वयक आलोक सोनी,राजकुमार कोरी का प्रमुख सहयोग रहा।



