गरियाबंद । गरियाबंद जिला क्षेत्र अंतर्गत अवैध गांजा, हीरा,वन प्राणी, शराब के तस्करी एवं बिक्री करने वालों के साथ-साथ समाजिक बुराई जुआ,सट्टा में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक श्री निखिल कुमार राखेचा के दिशा निर्देशन तथा अति0 पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार चंद्राकर एवं एसडीओपी श्री विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में असूचना संकलन एवं पेट्रोलिग के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर निगरानी रखी जा रही थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 13,08,2025 को थाना प्रभारी अमलीपदर उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना आया कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल बुलेट क्लासिक 350 सीसी सिल्वर ब्राउन क्रमांक OD 08S 3577 में एक आसमानी रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री हेतु ले जा रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पुलिस टीम के साथ घटना स्थल ग्राम बिरीघाट तेल नदी मार्ग के पास मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर नाम पता पहुंचने पर अपना नाम(1) सुभाष सुनानी पिता श्री केदार सुनानी उम्र 29साल साकिन पंजिया थाना गोलामुण्डा जिला कालाहांडी(ओड़िसा ) (2) नरेश मेहरा पिता स्व0 राजेंद्र मेहरा उम्र 27साल साकिन थनट धरमगढ़ जिला कालाहांडी(ओड़िसा)तलाशी लिया गया। जिसके कब्जे से 8 किलो 240 ग्राम गांजा कीमती 82240 रूपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस का पाए जाने से समक्ष उपस्थित गवाहन के विधिवात गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश जांगड़े यादव, प्रधान आर,हीरालाल चंद्राकर,आरक्षक रिजवान कुरैशी, दिनेश यादव,अभिमन्यु तांडी, पवन यादव, रवि सिन्हा,दिलीप ठाकुर,की विशेष भूमिका रही।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



