सिकासार दल के 20 हाथियों ने डाला डेरा, ग्रामीणों में दहशत
खेतों की ओर जाने से डर रहे किसान, धान-मक्का की फसल को भारी नुकसान
वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी, हाथी मित्र दल सक्रिय
फसल क्षतिपूर्ति का आकलन शुरू, किसानों को मिलेगा मुआवजा

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर मुख्यालय के नजदीकी गांवों में इन दिनों हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। करीब 20 हाथियों का यह दल पिछले 10 दिनों से सिकासार क्षेत्र के ग्राम छिन्दौला, धोबीपारा, लुठापारा, रामपारा, जिड़ार, चलकीपारा और दबनई में घूम रहा है। इस दौरान हाथियों ने धान और मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।

वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि हाथियों का दल मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में डेरा डाले हुए है। कल यह दल गोबरा की तरफ गया था लेकिन शाम को नेशनल हाइवे पार कर वापस लौट आया। विभाग और हाथी मित्र दल लगातार निगरानी रखे हुए हैं। साथ ही गांव-गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों से जंगल की ओर अकेले न जाने की अपील की जा रही है।
उन्होंने बताया कि फसल क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



