गरियाबंद । 16-17 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि, गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा के जंगलों में पुलिस द्वारा चलाए गए एक विशेष आपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गोबरा रोड स्थित झापेन नाला के आगे पहाड़ी क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इस इनपुट पर 65वीं बटालियन सीआरपीएफ, 211वीं बटालियन सीआरपीएफ, 207 कोबरा और गरियाबंद पुलिस की संयुक्त टीम ने LUP (लॉन्ग-टर्म अर्बन पेट्रोलिंग) के तहत सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
फायरिंग में जवाबी कार्रवाई, नक्सली भागे
सुबह करीब 5:15 बजे, जब पुलिस बल पहाड़ी जंगल की ओर बढ़ रहा था, तभी घात लगाकर छिपे नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए चट्टानों और पेड़ों की आड़ लेकर आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस की प्रभावी जवाबी फायरिंग के कारण नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर फरार हो गए। मौके पर कुल 12 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि जंगल में झाड़ियों और घास की अधिकता के कारण कारतूस बरामद नहीं हो सके।
पूर्व नक्सली दीपक मंडावी ने बताया गोला-बारूद का ठिकाना
आत्मसमर्पित नक्सली दीपक मंडावी की निशानदेही पर मौके पर सीडीएस टीम की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। खुदाई के दौरान जमीन में छिपाए गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अवैध नकदी बरामद की गई।

बरामदगी का ब्यौरा:
हथियार व विस्फोटक:
देशी बीजीएल (बड़ा): 4 नग
देशी सुरका सेल (छोटा): 4 नग
हैंड ग्रेनेड: 1 नग
इंसास राइफल के 5.56 मिमी कारतूस: 15 नग
7.62 मिमी कारतूस: 16 नग
टिफिन बम: 1 नग
इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर: 50 नग
मैगजीन (इंसास व एसएलआर): 2 नग
वायर बंडल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रेडियो आदि
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण:
सैमसंग कंपनी के 2 मोबाइल
DELL कंपनी का लैपटॉप व चार्जर
किंडल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
रेडियो सेट
नकदी बरामद:
₹500 के नोटों के 32 बंडल (₹16,00,000)
₹500 के 80 नोट (₹40,000)
₹2000 के 5 नोट (₹10,000)
कुल नकद रकम: ₹16,50,000
पुलिस की बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने इस सफलता को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी उपलब्धि बताया है। इस अभियान में गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ की 65वीं और 211वीं बटालियन तथा 207 कोबरा बटालियन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जांच और आगे की कार्रवाई जारी
मौके पर मिले हथियार, विस्फोटक और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बरामद सामग्री को फॉरेंसिक परीक्षण हेतु भेजा गया है, और नक्सलियों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर आगे की जांच जारी है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



