स्टेयरिंग फेल होने से बस पलटी, 4 साल की बच्ची की मौत, 3 गंभीर घायल
धमतरी। जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। डीआरडी यात्री बस (क्रमांक CG 04 E 2872) धमतरी से नगरी जा रही थी, तभी खड़ादाह गांव के पास स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में सामने की सीट पर बैठे टीकाराम साहू (58) व उनकी पत्नी कुमारी साहू (54) निवासी बेलौदी, कलेसिया निषाद (65) निवासी बासनवाही और उसकी 4 साल की नातिन रागिनी निषाद गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची रागिनी को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। बस को बाहर निकाला गया तो स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि स्टेयरिंग फेल होने से बस गड्ढे में फिसलकर पलटी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



