(संवाद एक्सप्रेस) सोना बारमते
मुंगेली उमरिया, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत उमरिया स्थित प्राथमिक शाला उमरिया एवं पूर्व माध्यमिक शाला उमरिया में देश का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास,गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःध्वजारोहण के साथ हुई।
जहाँ मुख्य अतिथि ग्राम के,सरपंच मोहर दास कोशले,उप सरपंच सुरेन्द्र कोशले,सचिव भरत राजपूत,रोजगार सचिव श्रीमती बिंदु राजेंद्र जोशी पंचगण प्रकाश टंडन हीरा कोशले मनोज मौर्य,सुमित्रा लहरे विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं साहिकाएं स्वास्थ्य मितानिन परिवार,ग्रामवासी,अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं बच्चों ने देशभक्ति गीत,नृत्य, कविता पाठ एवं लघु नाटिका के माध्यम से भारत की स्वतंत्रता, संविधान की महत्ता और गणतंत्र के मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संविधान में निहित अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं,बल्कि हमें अपने लोकतांत्रिक मूल्यों,समानता, न्याय और बंधुत्व के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है बच्चों को अनुशासन, देशप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों,विद्यार्थियों तथा सहयोगी कर्मचारियों की भूमिका की सराहना की गई अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ 
इस अवसर पर पूरा ग्राम पंचायत उमरिया देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला उमरिया में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल उत्साहपूर्ण रहा,बल्कि विद्यार्थियों के मन में राष्ट्र के प्रति प्रेम,सम्मान और जिम्मेदारी की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।



