(संवाद एक्सप्रेस) बारमते
सरगांव,ग्राम पंचायत धमनी में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राथमिक शाला धमनी पूर्व माध्यमिक शाला धमनी एवं हाईस्कूल धमनी सहित मस्जिद धमनी,ग्राम पंचायत भवन तथा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 में ध्वजारोहण किया गया। यह आयोजन गांव की सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का सशक्त उदाहरण बना। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गांव में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। देशभक्ति नारों और गीतों से संपूर्ण गांव राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शाला धमनी में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रिंकी राज कौशिक रहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य कल्याणी लक्ष्मण साहू, सरपंच प्रतिनिधि राज कौशिक एवं उप सरपंच एजाज खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार ठेठवार ने की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंचगण अनूप निषाद (वार्ड 1), देवकी साहू (वार्ड 2), ताहिरा बेगम (वार्ड 4), सूकवारा बाई (वार्ड 5), मधु कौशिक (वार्ड 6), फिरोज खान (वार्ड 7), सीमा यादव (वार्ड 8), शिवरानी साहू (वार्ड 9), सोनी टंडन (वार्ड 10), ओमप्रकाश कोशले (वार्ड 11), ग्राम पंचायत सचिव रामफल ध्रुव, रोजगार सहायक खिलेश्वरी वर्मा तथा तीनों विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती रिंकी राज कौशिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है बच्चों को शिक्षित, संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बनाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। अध्यक्ष दिलीप कुमार ठेठवार ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि शिक्षक और विद्यालय मिलकर ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। उप सरपंच एजाज खान ने कहा कि धमनी गांव की पहचान उसकी भाईचारा और एकता है, जो इस आयोजन में स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही
प्राथमिक शाला धमनी से छन्नूराम भारद्वाज, रामखिलावन पैकरा, संगीता टंडन एवं दुर्गा साहू; पूर्व माध्यमिक शाला धमनी से राम सिंह राजपूत, जितेंद्र ठाकुर, फरीद जिलानी, शंभू प्रताप ध्रुव एवं नरेश बघेल; तथा हाईस्कूल धमनी से अजय कमल, प्रकाश मनहर, द्वारिका चतुर्वेदी, जानेश्वरी साहू एवं अच्छे राम नागेश उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामफूल वर्मा, प्रेमशिला कुर्रे तथा सहायिकाएं राधिका धृतलहरे और शबाना बेगम की भी सहभागिता रही तीनों विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के लगभग 140 छात्र-छात्राओं ने नृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक, भाषण और कविता पाठ के माध्यम से करीब 40 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2025–26 सम्मान भी प्रदान किए गए। प्राथमिक शाला धमनी से खुमान वर्मा (कक्षा 5) और आकृति वर्मा (कक्षा 5), पूर्व माध्यमिक शाला धमनी से किशुन कौशिक (कक्षा 8) और प्रीति वर्मा (कक्षा 8), तथा हाईस्कूल धमनी से दीपक निषाद (कक्षा 9) और नूतन साहू (कक्षा 10) को यह सम्मान दिया गया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ मंच संचालन समन्वयक मोहन लहरी ने किया। ग्राम पंचायत धमनी में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति, शिक्षा, एकता और सामाजिक समरसता का प्रेरणादायक उदाहरण



