सत्यनारायण विश्वकर्मा संवाद एक्सप्रेस
गरियाबंद l सावन के पावन माह में शिवभक्ति का ज्वार चरम पर है, और इसी भक्ति भाव में रविवार को गरियाबंद जिला मुख्यालय के पुराने फॉरेस्ट नाका स्थित काली मंदिर के समीप श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति द्वारा भव्य प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भक्तों को बांटा गया प्रसाद
धर्मप्रेमियों की इस सेवा भावना के तहत भगवान भूतवाहन भूतेश्वर भोलेनाथ के भक्तों को प्रसादी स्वरूप पोहा, चना एवं शुद्ध पेयजल के पाउच वितरित किए गए। समिति की संयोजिका श्रीमती मंजरी गुप्ता ने जानकारी दी कि यह प्रसादी वितरण समिति द्वारा लगातार तीसरे वर्ष किया जा रहा है, जो अब एक वार्षिक धार्मिक परंपरा का रूप ले चुका है।

कांवर यात्रा के दौरान दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं
बताया गया कि गरियाबंद से मात्र तीन किलोमीटर दूर स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ धाम में सावन माह में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। विशेषकर कांवर यात्रा के दौरान दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक संख्या देखी गई। भक्तजन बाबा के दर्शन करने के लिए कांवड़ में गंगाजल भरकर मंदिर तक पहुंचते हैं। आज के दिन, पूरे मार्ग में हर जगह भक्ति का वातावरण और “बोल बम” के जयघोष गूंजते रहे।
सोमवार को विशेष पूजा
सावन भगवान शिव को विशेष प्रिय है। इस माह में हर सोमवार को विशेष पूजा, रुद्राभिषेक और जलार्पण का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दौरान शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और पुण्य फल प्रदान करते हैं।
भक्तों की सेवा का संकल्प लिया
इसी श्रद्धा और भक्ति के साथ आज श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति ने भक्तों की सेवा का संकल्प लिया और शिवभक्तों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की। समिति के सदस्यों ने पूरे आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग कर सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
श्रद्धा और सेवा भावना
इस धार्मिक आयोजन ने न केवल भक्तों को तृप्त किया, बल्कि गरियाबंद की संस्कृति, श्रद्धा और सेवा भावना को भी उजागर किया। शिवभक्तों ने आयोजन की सराहना करते हुए समिति को आशीर्वाद दिया और आगे भी इस सेवा कार्य को जारी रखने की कामना की।
श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति
इस सेवा के भागीदार श्रीमती मंजरी गुप्ता, हेमलता सिन्हा,कुसुम लता सिन्हा,विमला साहू,शशिप्रभा सिन्हा,अभिलाषा उपाध्याय, सुमन बद्रीप्रसाद देवांगन, चित्ररेखा वर्मा,श्यामबती साहू,अनुराधा निर्मलकर,लोकेश्वरी पाल,सुमन नारायण देवांगन,पुष्पा यादव,मंजू दुबे,नेहा यादव,दीपा साहू,वंदिता यादव,रेखा सिन्हा यादव दाई आदि धर्मप्रेमी समिति सदस्यों ने अपनी सेवा अर्पित की।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments




