सत्यनारायण विश्वकर्मा संवाद एक्सप्रेस
गरियाबंद । जिला शिक्षा अधिकारी जे एस धीर के निर्देशन मे 06.08.2025 दिन बुधवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध के मार्गदर्शन में बाल संसद का गठन किया गया। जिससे कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं सृजनात्मकता जैसे गुणों का विकास हो सके।
प्राथमिक से मदीहा कुरैशी अध्यक्ष, जानवी साहू उपाध्यक्ष, ओजस्वी साहू शाला नायक, कंचन कटकवार शिक्षा मंत्री, देविका साहू अनुशासन मंत्री, हर्षिता मोहरे स्वास्थ्य मंत्री, उज्जवल दीवान, प्रियांश धृतलहरे खोया – पाया मंत्री, मिलिंद राज बौद्ध ,योशिका साहू खेल मंत्री, रेणुका साहू पुस्तकालय मंत्री , हिमाग्नि चंद्राकर संस्कृति मंत्री ,लावण्या सोनी स्वच्छता मंत्री ,जागृति साहू पर्यावरण मंत्री, नियुक्त किए गए । माध्यमिक से दिव्यांश साहू हेड बॉय, विनीता सोनी हेड गर्ल, मेघराज ध्रुव खेल मंत्री, विद्या पटेल स्वास्थ्य मंत्री, माइरा शेख महिला एवं बाल विकास मंत्री, फलक कुरेशी सांस्कृतिक मंत्री, नागेश कोसले शिक्षा मंत्री, प्राजंलि यादव पुस्तकालय मंत्री, कपीश देवांगन एमडीएम मंत्री, नियुक्त किए गए इसी प्रकार हाई एवं हायर सेकेंडरी से हर्षित वर्मा हेड बॉय,हेड गर्ल जागृति साहू , टेकेंद्र वर्मा ,श्रेया सिन्हा शिक्षा मंत्री, राजीव मरकाम, दीपाली यादव खेल मंत्री ,भारत साहू, नोयल साहू स्वास्थ्य मंत्री , प्रवीश त्रिवेदी, ज्योति देवांगन पर्यावरण मंत्री ,रीना साहू ,सुनिधि साहू सांस्कृतिक मंत्री, प्रणय साहू, एकता साहू सफाई मंत्री, यश्वित ,भावेश साहू अनुशासन मंत्री नियुक्त किए गए।

शपथ ग्रहण कराया गया
मंत्रिमंडल के सदस्यों को प्राचार्य के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया ताकि वह अपने जिम्मेदारियो को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन कर सके और साथ ही साथ वह विद्यालय एवं अपने समाज में सहभागिता के साथ अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय दे ताकि अपने आने वाले भविष्य के सभी क्षेत्रों में अपना सक्रिय योगदान दे सके तथा अपने विद्यालय एवं समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध, किशोर साहू, नरगिस कुरैशी,अर्चना पचबीए, कल्पना पटेल, कमलेश असरानी, कोमल शर्मा, सुजाता राणा, महिमा तिर्की, किरणनंद, देवमाया पाल, वागेश्वरी कुंजाम, डागेश्वरी साहू, कैलाश कोसरे, सिम्मी विल्सन, धर्मेंद्र मार्टल, रोशनी साहू,अंजनी सोम, दुर्गेश नंदनी, पुष्पा साहू, पुरुषोत्तम साहू, त्रिलोचना साहू, योगेश्वरी रात्रे , तेजस्वी दाऊ, भेलेश्वरी कोमरा, केवरा ध्रुव, योगिता सेन,लोकेश साहू,हेमंत सिन्हा एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से बचने और अपने समाज को नशा मुक्त करने हेतु शपथ दिलाई गई।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



