सत्यनारायण विश्वकर्मा संवाद एक्सप्रेस
राजिम। राज्यपाल रमेन डेका के गोद ग्राम बिजली समेत फिंगेश्वर विकासखंड के कई इलाकों में बीमारियों के“चमत्कारिक इलाज” के बहाने चंगाई सभाओं में धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगा है। रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर बिजली और बेलटुकरी में हो रही चंगाई सभाओं का मौके पर घेराव किया।
जानकारी के मुताबिक, इन सभाओं के आयोजकों ने खुद स्वीकार किया कि वे बिना किसी सरकारी अनुमति के अपनी मर्जी से ये प्रार्थना सभाएं चला रहे हैं। इनमें ज्यादातर गरीब, पिछड़े वर्ग के लोग और कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल होते हैं।
ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जाता है
ग्रामीणों का कहना है कि पहले इन सभाओं में गंभीर बीमारियों के ठीक होने का दावा किया जाता है, इलाज के नाम पर बुलाया जाता है और फिर धीरे-धीरे राम, कृष्ण और महादेव की शक्ति पर सवाल उठाकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जाता है। इसी तरह की एक सभा में 3 महीने पहले ग्राम सुरसाबांधा में इलाज के दौरान एक युवती की दर्दनाक मौत भी हो चुकी है।
कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर और संयोजक मोहित साहू ने ईसाई मिशनरियों को चेतावनी दी कि अगर पैसों के लालच और तथाकथित जादुई शक्तियों का हवाला देकर हिंदुओं का धर्मांतरण रोका नहीं गया, तो जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। परिषद ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तीनों स्थानों पर कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



