गंडई (छत्तीसगढ़) । एकतरफा प्यार में अंधे एक सिरफिरे युवक ने शादीशुदा महिला के पति की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर विस्फोटकों से भरा एक होम थिएटर पार्सल के रूप में महिला के पति के घर भेजा। सौभाग्य से समय रहते पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और एक बड़ा हादसा टल गया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था मामला?
16 अगस्त को गंडई थाना क्षेत्र के मानपुर नाका इलाके में रहने वाले अफसर खान के घर एक पार्सल पहुंचा, जो बाहर से बिल्कुल नया होम थिएटर जैसा दिख रहा था। लेकिन जब अफसर ने उसे उठाया, तो स्पीकर असामान्य रूप से भारी लगा और पावर पिन टूटा हुआ नजर आया। शक होने पर जब उन्होंने ध्यान से स्पीकर खोला, तो अंदर जिलेटिन की छड़ें, तार और डेटोनेटर नजर आए।

अफसर खान ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया। जांच में सामने आया कि होम थिएटर के अंदर 2 किलो IED, 60 जिलेटिन स्टिक, और 2 डेटोनेटर लगाए गए थे। यदि यह उपकरण पावर स्विच में लगाया जाता, तो एक बड़ा धमाका हो सकता था।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने अफसर खान और उसके परिवार से पूछताछ की। जांच के दौरान विनय वर्मा, जो एक आईटीआई छात्र है, का नाम सामने आया। विनय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहाँ उसने जुर्म कबूल कर लिया।

विनय ने बताया कि वह कॉलेज के दिनों से अफसर की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था। जब कुछ महीने पहले महिला ने अफसर खान से शादी कर ली, तो विनय ने नाराज होकर उसकी हत्या की साजिश रची।
कहां से आया विस्फोटक?
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विस्फोटक सामग्री दुर्ग जिले की एक पत्थर खदान से चुराई गई थी। विनय वर्मा, गोपाल वर्मा के साथ मिलकर यह पार्सल लेकर अफसर के घर पहुंचा था।
गिरफ्तार आरोपी:
पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय वर्मा समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है:
परमेश्वर वर्मा (25),गोपाल वर्मा (22),घासीराम वर्मा (46),दिलीप धीमर (38),गोपाल खेलवार,खिलेश (19)
पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था या किन-किन से विस्फोटक हासिल किए गए।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



