बिलासपुर। सिविल लाइन थाना परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी संजू टंडन की पत्नी मंजू टंडन ने थाने के अंदर हाई-वोल्टेज ड्रामा कर दिया। महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की धमकी दी। हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे काबू में कर लिया और अब उसके खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक, एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान गश्त पर निकली टीम ने मिनीबस्ती निवासी संजू टंडन को चाकू के साथ पकड़ा। थाने में लाकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया जा रहा था।
इसी बीच सूचना मिलने पर आरोपी की पत्नी मंजू टंडन परिजनों के साथ थाने पहुंची और पति को छोड़ने की जिद करने लगी। विरोध प्रदर्शन के बीच वह पेट्रोल की बोतल लेकर थाने के अंदर घुस गई और अपने ऊपर डालकर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। अचानक हुई इस हरकत से थाने में हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला को तत्काल पकड़ लिया। सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि आरोपी संजू टंडन के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जा रही है, वहीं पत्नी मंजू टंडन को भी हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत अदालत में पेश किया गया है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



