गरियाबंद। जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर बी.एस. उइके के मार्गदर्शन में खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के बिदोरा सूखा नदी इलाके में दबिश दी। यहां लंबे समय से अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी।
मौके से जब्त हुई कंपनी की भारी-भरकम मशीन
कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध रेत खनन में उपयोग की जा रही SANY कंपनी की चेन मशीन (एक्सकेवेटर) को जब्त कर लिया। मशीन को तत्काल प्रभाव से थाने में सुरक्षित रखवाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कसने के लिए की गई है।
खनिज विभाग की कड़ी चेतावनी
खनिज विभाग ने इस घटना के बाद साफ संदेश दिया है कि अब जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति या ठेकेदार इस गैरकानूनी कारोबार में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लगातार बढ़ रही शिकायतें
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में जिले की नदियों और नालों से अवैध रेत खनन की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं। इस अवैध कारोबार से न केवल राजस्व का नुकसान होता है बल्कि पर्यावरण और जल स्रोतों पर भी गंभीर असर पड़ता है। ग्रामीणों ने भी कई बार इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था।
प्रशासन का सख्त रुख
कलेक्टर बी.एस. उइके ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और खनिज विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी इलाके में अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी स्तर पर संरक्षण नहीं दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने की सराहना
प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से नदी क्षेत्र में मशीनों के जरिए अवैध रेत निकासी हो रही थी। इससे खेती-किसानी और नदी के प्राकृतिक बहाव पर विपरीत असर पड़ रहा था। अब प्रशासन की सख्ती से इस पर रोक लगेगी।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



