गरियाबंद। छुरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। फरियादी डालसिंग सेन पिता चन्द्राहास सेन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खुडियाडीह ने थाना छुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 सितम्बर की शाम करीब 6:30 बजे वह ग्राम परसदा से अपने पुराने घर खुडियाडीह जा रहा था। इसी दौरान ग्राम परसदा हॉस्टल हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगने के बहाने उसकी बाइक रोकी और चाबी छीन ली। तभी तीन अन्य युवक जंगल से निकलकर आए और उसके पास से टेक्नो कंपनी का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
रिपोर्ट पर थाना छुरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लूटा हुआ मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए अपने नाम बताए–
1️⃣ कैलाश साहू पिता पवन साहू उम्र 20 वर्ष निवासी कनेकेरा, थाना व जिला महासमुंद।
2️⃣ लक्ष्मण साहू पिता महेश साहू उम्र 21 वर्ष निवासी रजकट्टी, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद।
3️⃣ मुकेश टाण्डेकर पिता नीलकंठ टाण्डेकर उम्र 20 वर्ष निवासी नवाडीह, थाना छुरा, जिला गरियाबंद।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
👉 छुरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में विश्वास कायम हुआ है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



