गरियाबंद। फिंगेश्वर क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। वार्ड क्रमांक 15 और ग्राम रोबा के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली विभाग का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 24 घंटे से उनके इलाके की बिजली गुल है, जिसके चलते वे अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई महीनों से फिंगेश्वर सहित आसपास के गांवों में लगातार बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। आए दिन घंटों तक बिजली गुल रहने से न सिर्फ घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं बल्कि बच्चों की पढ़ाई और व्यवसाय पर भी सीधा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से समस्या का समाधान नहीं कर रहे।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सोमवार शाम से ही रोबा और वार्ड क्रमांक 15 की बिजली पूरी तरह से बंद है। इसके बावजूद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने कोई सामने आया। इससे नाराज होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण बिजली दफ्तर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं की गई और बार-बार होने वाली कटौती की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब वे चुप बैठने वाले नहीं हैं, यदि जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर चक्काजाम और बड़े आंदोलन की राह भी अपनाएंगे।
ग्रामीणों के इस प्रदर्शन से विभाग में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी प्रदर्शनकारियों से चर्चा करने नहीं पहुंचा था। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और अधिक बढ़ गया है।
👉 ग्रामीणों की मांग है कि
24 घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति दुरुस्त की जाए।
बार-बार होने वाली अनियमित कटौती पर रोक लगाई जाए।
बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों से संवाद करें।
ग्रामीणों के अनुसार, यदि उनकी इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती तो आने वाले दिनों में बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



