बीजापुर। जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने चट्टानपारा इलाके में स्थित आरोपी के बाड़े में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को चिह्नित किया और फिर बुलडोजर की मदद से ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद थे। प्रशासन ने इसे कानून और व्यवस्था की रक्षा के लिए उठाया गया सख्त कदम बताया।
मामला क्या है?
गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम 7 बजे से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और मुकेश का मोबाइल फोन ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन फोन लगातार बंद मिल रहा था। हालांकि लास्ट लोकेशन उसी इलाके में पाई गई थी, जहां से बाद में घटनाक्रम के तार जुड़ते चले गए।
प्रशासन का संदेश
पत्रकार की हत्या के बाद क्षेत्र में गुस्से और आक्रोश का माहौल था। आमजन और पत्रकार संगठन लगातार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में प्रशासन ने आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सख्त संदेश देने की कोशिश की है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून सम्मत है और आगे भी अपराधियों पर इसी तरह कठोर रुख अपनाया जाएगा।
मौके पर माहौल
ध्वस्तीकरण के दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना या विरोध-प्रदर्शन की स्थिति न बने। प्रशासनिक टीम ने शांतिपूर्ण माहौल में कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी के अवैध निर्माण को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद से इलाके में चर्चा है कि प्रशासन अब किसी भी अपराधी या माफिया प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को बख्शने वाला नहीं है। पत्रकारों का कहना है कि यह कदम देर से सही लेकिन न्याय की दिशा में एक सख्त और सकारात्मक पहल है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



