गरियाबंद। जिले के मैनपुर क्षेत्रान्तर्गत राजाडोलर–मटला पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5.22 करोड़ के इनामी 10 नक्सली मारे गए। इनमें माओवादी संगठन के बड़े नेता भी शामिल हैं।
मारे गए नक्सलियों में मोदेम बलालकृष्ण उर्फ मनोज (सेंट्रल कमेटी सदस्य), प्रमोद उर्फ पांडना (ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य), विष्णु उर्फ जाडा बैक्टर (ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य) जैसे शीर्ष नक्सली शामिल हैं। इनके अलावा अन्य 7 माओवादी भी ढेर किए गए।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ई-30, एसटीएफ, सीआरपीएफ व कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया था।
11 सितंबर की सुबह 8 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों ने पहले घात लगाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए माओवादियों को ढेर कर दिया।
बरामद हथियार और सामग्री
घटना स्थल से एके-47, इंसास, एसएलआर, जैस ऑटोमैटिक हथियार सहित कुल 10 हथियार और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की गई है।

मारे गए नक्सलियों की सूची
1. मनोज उर्फ मोदेम बलालकृष्ण उर्फ शंकर – सेंट्रल कमेटी सदस्य
2. प्रमोद उर्फ पांडना – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य
3. विष्णु उर्फ जाडा बैक्टर – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य/टेक्निकल टीम प्रभारी
4. समीर – डिवीजन 06 सदस्य
5. रंजित पति इम्मल – सीपीआई माओवादी
6. बनिला – पीएलजीए
7. सुनिता उर्फ भीमी – पीएलजीए/सीपीआई माओवादी
8. विक्रम उर्फ नंदे उर्फ मंजु – एसएलजी
9. उमेश पिता सुकुल – एसीएमसीसी टीम–हिड़मा कमांडर/बीआईपीएलजीए डिवीजन पीएलजीए
10. बिसाला – बीआईपीएलजीए डिवीजन पीएलजीए
शहादत और वीरता का उदाहरण
लगातार फायरिंग के बीच सुरक्षाबलों ने साहस और वीरता का परिचय देते हुए 10 माओवादियों को मौत के घाट उतारा। इस सफलता को नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



