गरियाबंद । जिले के फिंगेश्वर खंड में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने अपनी ताक़त और एकजुटता का शानदार प्रदर्शन किया। फिंगेश्वर खड़ में आयोजित बैठक में 100 से अधिक लोगों की मौजूदगी रही। इस दौरान संगठन से जुड़े लोगों ने जल, जंगल, जमीन और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया।
बैठक के बाद नगर भ्रमण भी किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार पार्टी के नए सदस्यों का स्वागत कर उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में कई पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।
🔹 नव-नियुक्त पदाधिकारी (फिंगेश्वर खंड)
अध्यक्ष – मनोज सोनकर
उपाध्यक्ष – तोरण निषाद
महामंत्री – निशांत साहू
सचिव – गौरव निषाद
सह सचिव – डुमेश्वर सिन्हा
मीडिया प्रभारी – मुकेश यदु
🔹 जोहार पार्टी (राजिम खंड)
अध्यक्ष – गजेंद्र कुमार साहू
महासचिव – पुष्पराज साहू
मीडिया प्रभारी (जिला गरियाबंद) – खेमू साहू
🔹 अन्य नियुक्तियाँ
उपाध्यक्ष (छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, राजिम खंड) – पुरन निर्मलकर
इस कार्यक्रम के साथ ही फिंगेश्वर खंड में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आंदोलन आने वाले समय में जल-जंगल-जमीन और छत्तीसगढ़ी अस्मिता की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
👉 गरियाबंद जिले में इस आगाज़ को संगठन विस्तार और जनजागरूकता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



