हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां हलवाई की दुकान चलाने वाले युवक ने पहले महज 500 रुपये में एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया और फिर बैंक के साथ 5 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस और एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे रची ठगी की साजिश
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी आकाश नामक युवक मां चामुंडा देवी के नाम से मिठाई की दुकान चलाता है। आरोपी ने एचडीएफसी बैंक में पहले बचत खाता खुलवाया, जिसे बाद में करंट अकाउंट में बदलवा लिया। इसके बाद आकाश ने बैंक से बार-बार ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेकर करोड़ों रुपये निकाल लिए।
ओवरड्राफ्ट के जरिए करोड़ों की हेराफेरी
ओवरड्राफ्ट एक बैंकिंग सुविधा है, जिसमें खाता धारक अपनी जमा राशि से ज्यादा रकम निकाल सकता है। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने 5 करोड़ से अधिक की राशि बैंक से निकाली और करीब 3.5 करोड़ रुपये Groww App के जरिए शेयर बाजार में निवेश कर दिए।
पुलिस का खुलासा
हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बैंक से धोखाधड़ी की शिकायत मिलते ही एसओजी टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने नए तरीके से बैंक को चूना लगाया है।
आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद
एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 6 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



