सूरजपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कोल माइंस विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है। भैयाथान जनपद क्षेत्र के भास्करपारा कोल माइंस को लेकर हुए हंगामे के बीच खांडापारा ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। सरपंच को धमकी दी गई कि उनका हाल नेपाल के प्रधानमंत्री जैसा कर दिया जाएगा और उन्हें गांव छोड़कर भागना पड़ेगा। इस घटना ने ग्रामीणों और सरपंच संघ में गहरी नाराजगी फैला दी है।
अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन
मामला प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित भास्करपारा कोल माइंस से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भास्करपारा के ग्रामीणों ने कोयले के अवैध उत्खनन का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा की अनुमति लिए बिना माइंस संचालन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जब ग्रामसभा प्रस्ताव की प्रति मांगी तो बाद में कंपनी प्रबंधन ने उसका दस्तावेज सौंपा।
धमकी और मारपीट
प्रदर्शन के दौरान विवाद बढ़ गया। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों में शामिल नरेंद्र साहू ने खांडापारा सरपंच रामधारी को खुलेआम धमकी दी कि उनका हाल नेपाल के प्रधानमंत्री जैसा कर देंगे और उन्हें गांव से खदेड़ दिया जाएगा। इसके बाद कुछ लोगों ने सरपंच के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इस पूरे घटनाक्रम ने तनाव का माहौल और बढ़ा दिया।
सरपंच संघ की शिकायत पर FIR
घटना के विरोध में सरपंच संघ ने एकजुट होकर शिकायत दर्ज कराई। सरपंचों का कहना है कि लोकतांत्रिक ढांचे में चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ इस तरह की घटना अस्वीकार्य है और यह सरपंच संस्था का अपमान है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े के खिलाफ SC/ST (एट्रोसिटी) एक्ट और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि माइंस संचालन से पहले ग्रामसभा की अनुमति अनिवार्य है, लेकिन कंपनी की मनमानी और प्रशासन की ढिलाई से आए दिन विवाद की स्थिति पैदा होती है। वहीं सरपंच संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।
👉 यह घटना न केवल कोल माइंस संचालन को लेकर उठ रहे सवालों को उजागर करती है बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा और सम्मान पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



