गरियाबंद। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ दिलाने की दिशा में प्रशासन ने एक और ठोस कदम बढ़ाया है। जिले के जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के आश्रित ग्राम हीराबतर में हितग्राही बिसाहू राम गोंड़ पिता फिरतु राम को आवास का लाभ दिलाने के लिए शुक्रवार को आवास निर्माण कार्य की नींव खुदाई की गई।
अनियमितता की शिकायत पर हुई कार्रवाई
मामले की शुरुआत तब हुई जब समाचार माध्यमों में बिसाहू राम पिता फिरतु राम को आवास का लाभ नहीं मिलने की खबर प्रकाशित हुई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए जनपद पंचायत छुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने वस्तुस्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि वास्तव में आवास स्वीकृति वर्ष 2016-17 में ही हो गई थी, लेकिन लिपिकीय त्रुटि के कारण प्रथम किश्त की राशि बिसाहू राम पिता गौरसिंह के खाते में अंतरित हो गई थी।
तत्कालीन सचिव स्व. लेखराम ध्रुव और तत्कालीन आवास मित्र स्व. अमृत लाल साहू की चूक से यह त्रुटि हुई थी। बिसाहू राम पिता गौरसिंह ने राशि प्राप्त कर आवास का निर्माण भी पूर्ण कर लिया। इस बीच, वास्तविक हितग्राही बिसाहू राम पिता फिरतु राम को कई वर्षों तक योजना का लाभ नहीं मिल सका।
जनदर्शन में हुई सुनवाई
पांच वर्ष पश्चात बिसाहू राम पिता फिरतु राम ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद 31 जुलाई 2023 को जांच दल गठित कर जांच की गई। जांच में त्रुटि की पुष्टि हुई और दोनों हितग्राहियों के बीच आपसी सहमति बनी कि बिसाहू राम पिता गौरसिंह द्वारा लाभ ले लिए गए आवास के बदले अब बिसाहू राम पिता फिरतु राम को नए सिरे से आवास स्वीकृत किया जाएगा।
नई स्वीकृति और राशि अंतरित
योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में बिसाहू राम पिता फिरतु राम को पुनः आवास स्वीकृत किया गया। इसके तहत 23 सितम्बर 2024 को आवास स्वीकृति मिलने के बाद 40 हजार रुपए की प्रथम किश्त एफटीओ के माध्यम से उनके इंडियन पोस्ट बैंक खाते (खाता क्रमांक 11510082081) में 28 फरवरी 2025 को अंतरित की गई।
निर्माण में हुई देरी, पंचायत ने कराई नींव खुदाई
राशि अंतरित होने के बाद भी बिसाहू राम द्वारा आवास कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। कई बार सरपंच, सचिव और आवास मित्र के माध्यम से समझाइश देने के बाद भी निर्माण न शुरू होने पर 16 सितम्बर 2025 को ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, आवास मित्र और पंचगणों की उपस्थिति में आवास का नींव खुदाई कार्य प्रारंभ कराया गया।
इस दौरान पंचायत स्तर पर पंचनामा तैयार किया गया जिसमें बिसाहू राम पिता फिरतु राम ने लिखित में बयान दिया कि वे स्वयं आवास निर्माण कार्य पूर्ण करेंगे तथा अधूरा रहने की स्थिति में उसकी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।
सीईओ छुरा का बयान
सीईओ जनपद पंचायत छुरा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। इस दिशा में प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिसाहू राम पिता फिरतु राम का आवास शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा ताकि उन्हें भी योजना का वास्तविक लाभ मिल सके।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



