गरियाबंद। भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के छात्र-छात्राओं व दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसके लिए शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर गरियाबंद ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) जबलपुर के सहयोग से यह शिविर आयोजित होगा। इसमें पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, छड़ी, कृत्रिम अंग सहित अन्य सहायक सामग्री निःशुल्क दी जाएगी।

📅 शिविर की तिथि व स्थान:
जनपद पंचायत गरियाबंद – आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल परिसर गरियाबंद, दिनांक 28 सितम्बर 2025 (रविवार), प्रातः 11:00 बजे
60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर व्यक्ति जिसे लकवा या किसी प्रकार के दुर्घटना से ग्रस्त हो
1 राशन कार्ड
2 आधार कार्ड
3 दो फोटो
60 वर्ष से नीचे उम्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:
आधार कार्ड व फोटो (अनिवार्य रूप से)
बीपीएल राशनकार्ड/मनरेगा कार्ड/राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की पेंशन की पात्रता प्रमाणपत्र
आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 1.5 लाख से कम हो)
मेडिकल बोर्ड से प्राप्त दिव्यांगता प्रमाणपत्र (40% या उससे अधिक)

📌 शिविर में उपस्थित होकर पात्र लाभार्थी सहायक उपकरण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक पात्र नागरिकों से शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



