देवभोग।भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा गरियाबंद के कलेक्टर एवं अध्यक्ष बी.एस. उइके के मार्गदर्शन तथा सीएमएचओ एवं सचिव डॉ. यू.एस. नवरत्न और राज्य प्रतिनिधि रोमन लाल साहू के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय गोहरापदर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देवभोग बीएमओ ने दी प्राथमिक उपचार की जानकारी
इस अवसर पर डॉ. प्रकाश साहू (बीएमओ देवभोग एवं रेडक्रॉस मास्टर ट्रेनर) ने छात्रों एवं स्टाफ को प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि
रेडक्रॉस प्राथमिक उपचार आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने हेतु प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
जलने पर ठंडे पानी से सिकाई करनी चाहिए।
सदमे की स्थिति में रोगी को लेटाकर रखना आवश्यक है।
मोच या खिंचाव आने पर आराम देना चाहिए।
प्राथमिक चिकित्सा के लाभ
डॉ. साहू ने आगे कहा कि प्राथमिक चिकित्सा –किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकती है। स्थिति को बिगड़ने से रोक सकती है। दर्द और पीड़ा कम करती है। संक्रमण से बचाव करती है।जल्दी ठीक होने में मदद करती है।और मरीज को आपातकालीन सेवाओं तक सुरक्षित पहुंचाने का समय देती है।
डॉ. प्रकाश साहू (बीएमओ देवभोग) का बाइट
“रेडक्रॉस प्राथमिक उपचार के माध्यम से आमजन को प्रशिक्षित करता है, ताकि लोग आपात स्थिति में तुरंत सही कदम उठा सकें और जीवन बचाया जा सके।”
कार्यक्रम में उपस्थित जन
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य टी.एस. सोनवानी, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



