गरियाबंद। जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और जागरूक करने के उद्देश्य से जिला अस्पताल गरियाबंद में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान (SNSPA) के अंतर्गत मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों, नेत्र रोगियों, शल्य चिकित्सा, मुख स्वास्थ्य, बाल रोग, हड्डी रोग, नाक-कान-गला रोग, क्षयरोग, कुष्ठ, मधुमेह, रक्तचाप सहित अनेक बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। मरीजों के लिए पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अवसर पर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी। साथ ही बीमारियों से बचाव एवं उपचार से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ साझा की गईं। कार्यक्रम के दौरान टीबी मरीजों को सुपोषण आहार युक्त फूड बास्केट भी वितरित किए गए।
कैंप में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय गरियाबंद के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव, वरिष्ठ सर्जन डॉ. हरीश चौहान, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अमन कुमार हुमने, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एस. ध्रुव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बिनकर, अस्पताल सलाहकार डॉ. शंकर पटेल, बीपीएम शेखर ध्रुवे, बीईटीओ एम.एल. कश्यप, पर्यवेक्षक के.के. कृषाणु, बीसी भागवत ध्रुव, एमटी और मितानिनो सहित स्वास्थ्य विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की कि वे भविष्य में भी ऐसे शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि समय पर रोगों की पहचान कर उनका उपचार किया जा सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



