देवभोग। विकासखंड के ग्राम गिरसूल में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मंगलवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के अंतर्गत रखे गए कई बोरी चावल और शक्कर चोरी कर ली। घटना की जानकारी बुधवार की शाम तब हुई जब दुकान में कार्यरत कर्मचारी नियमित जांच के लिए पहुंचे।

कर्मचारी ने बताया कि
“जब हम बुधवार की शाम दुकान पर पहुँचे, तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और भीतर रखी चावल एवं शक्कर की कई बोरियाँ गायब हैं। संभावना है कि चोरी मंगलवार रात को की गई होगी। इसकी सूचना हमने तत्काल विभागीय अधिकारियों को दी और दुकान को पुनः ताला लगाकर सुरक्षित कर दिया।”
सूचना मिलते ही खाद्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। फिलहाल चोरी गए अनाज की सटीक मात्रा का आकलन जारी है। पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और दुकान के आसपास लगे संभावित सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दुकान के आसपास कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी की यह वारदात पूर्व नियोजित तरीके से की गई है। ग्रामीणों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामवासियों का कहना है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाला चावल और शक्कर गरीब परिवारों के लिए जीवन-निर्वाह का अहम साधन है। ऐसे में चोरी की यह घटना न केवल प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि ग्रामीणों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए अनाज की बरामदगी की जाएगी।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



