अमलीपदर। क्षेत्र में एक बार फिर सेंधमार चोरों का आतंक गहराने लगा है। बीती रात अमलीपदर बाजारपारा स्थित चन्द्रु मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से सेंधमारी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 80 महंगे मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए, जिसकी कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी जा रही है।
सैलून की दीवार तोड़कर दुकान में घुसे चोर
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले गहन प्लानिंग की थी। उन्होंने मोबाइल दुकान के ठीक बगल में स्थित एक सैलून की दीवार में सेंध लगाई और वहीं से अंदर घुसकर दुकान को निशाना बनाया। विशेष बात यह रही कि कुछ वर्ष पूर्व भी इसी दुकान में चोरी हुई थी, जिसके बाद मालिक ने पीछे की ओर सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त दीवार बनवाई थी। लेकिन इस बार चोरों ने पिछली घटना से सबक लेते हुए सैलून की दिशा से सेंधमारी कर अपनी योजना को अंजाम दिया।

DVR और CCTV कैमरे तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश
दुकान के अंदर घुसने के बाद चोरों ने सभी महंगे मोबाइल फोन और नकदी को पार कर दिया। वारदात के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों और DVR बॉक्स को तोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। दुकान के पीछे खेत में मोबाइल के खाली पैक और डिब्बे बिखरे मिले, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर चोरी के बाद खेत की दिशा से फरार हुए।
पूर्व-नियोजित वारदात का संकेत
घटनास्थल और चोरों की कार्यशैली से यह स्पष्ट है कि चोरी की योजना पहले से बनाई गई थी। उन्होंने न सिर्फ दुकान की सुरक्षा व्यवस्था और नक्शे का अध्ययन किया, बल्कि सही समय और दिशा का भी चयन किया। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में किसी स्थानीय व्यक्ति या दुकान से परिचित शख्स की संलिप्तता हो सकती है।

पुलिस की जांच शुरू – फुटेज खंगालने में जुटी टीम
सूचना मिलते ही अमलीपदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी का सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



