जिला ब्यूरो चीफ।योगेंद्र विश्वकर्मा
अनूपपुर। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 87 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के वेंकटनगर निवासी श्री लक्ष्मीकांत सोनी पटवारी द्वारा डिजिटल नक्शे में तरमीम अपडेट नही करने तथा तहसील अनूपपुर के ग्राम देवहरा निवासी श्री विद्याप्रसाद तिवारी पटवारी द्वारा नामांतरण नही किए जाने के संबंध में शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए। जिस पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर संबंधित दोनो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम अमिलिहा तहसील अनूपपुर निवासी श्री दीपक सोनी द्वारा सीएम कारकेट में लगी गाड़ी के भुगतान के संबंध में आवेदन किया गया। जिसका भुगतान कलेक्टर के निर्देश अनुसार आवेदक को तत्काल किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोरभठी निवासी श्री कन्छेदी कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, बदरा, तहसील अनूपपुर निवासी सुश्री क्षमा तिवारी ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने, ग्राम परसवार, तहसील अनूपपुर निवासी श्री महेन्द्र सिंह गोंड़ ने दिव्यांग पेंशन दिलाए जाने, ग्राम करनपठार तहसील पुष्पराजगढ़ निवासी श्री मनोज कुमार ने भूमि का सीमांकन व नक्शा तरमीम कराने, ग्राम देवगवां तहसील कोतमा निवासी श्रीमती ललिता यादव ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम गढ़ी, तहसील कोतमा निवासी श्री चुन्नूलाल साहू ने पुत्री के शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



