बलौदाबाज़ार। समाधान सेल हेल्पलाइन की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई थाना राजादेवरी क्षेत्र के ग्राम कोर्राडीह तिराहा मेन रोड पर की गई, जहाँ आरोपी अवैध महुआ शराब की बिक्री और परिवहन में संलिप्त पाए गए।
समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 के माध्यम से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 110 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹22,000 बताई जा रही है।
इसके अलावा आरोपियों से अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक ऑल्टो कार (CG10 NA 4832) और एक पल्सर मोटरसाइकिल (CG06 HC 1067) भी जब्त की गई। कुल मिलाकर पुलिस ने मौके से ₹2,92,000 मूल्य का मसरूका बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. नरेंद्र (21 वर्ष) निवासी ग्राम बलौदा, थाना गिधौरी
2. नंदलाल बरिहा (45 वर्ष) निवासी ग्राम गनियारी, थाना सलिहा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़
3. हेमंत बरिहा (21 वर्ष) निवासी ग्राम गनियारी, थाना सलिहा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि समाधान सेल के माध्यम से क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। हेल्पलाइन पर मिल रही सूचनाओं के आधार पर कई मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ा गया है।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास किसी प्रकार की अवैध गतिविधि, अपराध या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो तो उसे तुरंत समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर साझा करें। नागरिकों की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



