संवाद एक्सप्रेस। सोना बारमते
बिलासपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित सभी संभागीय मुख्यालयों में स्थापित की जाएगी सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा, उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने की घोषणा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वदेशी अपनाने की दिलाई गई शपथ
देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल अपनी कर्मठता और दृढ़ इच्छा शक्ति से लौहपुरूष बने उन्होंने आजादी के बाद के कठिन हालातों में अपनी सूझ-बूझ और फौलादी इरादों से 562 रियासतों को भारत में विलीन कराकर अखंड भारत का निर्माण किया किसानों के संघर्ष और आजादी की लड़ाई में उनका बहुमूल्य योगदान है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में ये विचार व्यक्त किए राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इसका आयोजन किया गया था उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार मंत्री गुरू खुशवंत साहेब और विधायक राजेश मूणत भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी के साथ ही महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली, चित्रकला, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए रंगोली और चित्रों का अवलोकन किया उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वदेशी अपनाने और भारत में निर्मित वस्तुओं के उपयोग की शपथ दिलाई मुख्यमंत्री ने रंगोली चित्रकला,भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों को रवाना किया उन्होंने बस्तर ओलंपिक के प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाई ये प्रचार रथ बस्तर संभाग के सभी जिलों में पहुंचकर बस्तर ओलंपिक का प्रचार-प्रसार करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपनी विराट सोच और मजबूत इच्छा शक्ति से टुकड़ों में बंटे रियासतों को एक कर अखंड भारत का निर्माण किया उनकी 150वीं जयंती पर आज देशभर में अनेक कार्यक्रम हो रहे है जो कई दिनों तक चलेगा गुजरात के केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को भी आमंत्रित किया गया है वहाँ छत्तीसगढ़ का स्टॉल भी लगाया गया है राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित रन फॉर यूनिटी देश की एकता और अखंडता के साथ ही फिटनेस के लिए भी है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी और किसानों के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित करने देशभर में उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज केवड़िया में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है साव ने अपने संबोधन के दौरान राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा इसके लिए सभी संभागीय मुख्यालय वाले नगरीय निकायों को 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार ने कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम आगामी डेढ़ महीनों तक चलेंगे खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती तनूजा सलाम, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, विभागीय अधिकारियों और खिलाड़ियों सहित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



