छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा बोले — “बेटियों ने रचा नया इतिहास, नारी शक्ति की सच्ची जीत”
नवी मुंबई/रायपुर।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया।
गुरुचरण सिंह होरा बोले — “जहाँ नारी आगे बढ़ती है, वहाँ इतिहास बनता है”
छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए कहा —
“यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि हर भारतीय बेटी के सपनों और संघर्ष की जीत है। बेटियों ने यह साबित कर दिया कि नारी शक्ति अब भारतीय खेल जगत को नई दिशा दे रही है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।”
होरा ने आगे कहा कि देश की खेल संस्थाओं को अब महिला खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और अवसरों पर और ध्यान देना चाहिए, क्योंकि “जब बेटियाँ ठान लेती हैं, तो हर लक्ष्य संभव हो जाता है।”
मैच का हाल — शेफाली और दीप्ति ने दिखाया दम
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवरों में 298 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
शेफाली वर्मा ने 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली (8 चौके, 3 छक्के)।
दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
स्मृति मंधाना (45 रन) और रिचा घोष (34 रन) ने अहम योगदान दिया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.3 ओवर में 246 रनों पर सिमट गई।
कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।
हरमनप्रीत बोलीं — “यह हर भारतीय बेटी की जीत है”
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,
“यह सपना साकार होने जैसा है। हमने हर मैच से सीखा और कभी हार नहीं मानी। यह ट्रॉफी पूरे भारत की बेटियों के नाम है।”
वहीं शेफाली वर्मा ने भावुक होकर कहा —
“यह जीत मैं अपने पापा को समर्पित करती हूँ, जिन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा किया।”
क्रिकेट जगत में जश्न
पूर्व कप्तान मिताली राज ने इस जीत को “महिला क्रिकेट की 1983 जैसी ऐतिहासिक जीत” बताया और कहा कि अब यह कहना गलत होगा कि क्रिकेट सिर्फ पुरुषों का खेल है।
बीसीसीआई ने विजेता टीम को 50 लाख डॉलर, जबकि उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 25 लाख डॉलर पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।
देशभर में जश्न की लहर
दिल्ली, मुंबई, रायपुर, जयपुर सहित देशभर में क्रिकेट प्रेमी देर रात तक सड़कों पर उतरे, मिठाइयाँ बाँटीं और भारत माता की जय के नारे लगाए।
सोशल मीडिया पर #TeamIndiaWomen और #WomensWorldCup2025 ट्रेंड कर रहे हैं।
सशक्त भारत की सशक्त बेटियाँ
यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि भारत की बेटियों के आत्मविश्वास और संघर्ष की प्रतीक है।
1983 में कपिल देव की टीम ने जो इतिहास लिखा था, वही अब हरमनप्रीत कौर की टीम ने दोहराया है —
भारत की शेरनियों ने सच में दहाड़ लगा दी है!

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



