गरियाबंद। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित राज्योत्सव समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। लोककला, परंपरा और संस्कृति से सजे इस मंच पर एंजेल एंग्लो हाई स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ। लोककला मंच, गरियाबंद के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं जब पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की ताल पर बच्चे थिरके तो पूरा परिसर छत्तीसगढ़ी रंग में रंग गया।

बच्चों ने पेश की छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति की झलक
एंजेल एंग्लो हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से मंच पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक परंपरा को जीवंत किया।
‘सुआ नृत्य’ की प्रस्तुति (“कुकरा बासत हे आगे सगा पहुना”) में अवनि साहू, जिज्ञासा साहू, शौर्या वर्मा, चहक लोन्हारे, धारणा यादव, प्रियंका नाग, दीक्षा देवांगन, सीमा साहू, मधुप्रिया नागेश, सुहानी रंगारी, सम्भवी सिन्हा और पद्मनी साहू ने भाग लिया।
छात्राओं की लयबद्ध गतियों और पारंपरिक वेशभूषा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राउत नाचा ने बढ़ाया उत्सव का जोश
बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘राउत नाचा’ ने समारोह में जोश और ऊर्जा भर दी।
इस नृत्य में यशराज साहू, कुशाग्र सोम, द्रोण तिवारी, तुषार यादव, दक्ष यादव, अर्श मेमन, कुणाल टंडन, दुर्गेष साहू, रितिक सबर, वासु चकधारी, गुनज बिझेकर, गौरव साहू, गुलशन साहू, तुषार यादव ध्रुव, भव्य देवांगन, निहाल यादव और सुयश सिन्हा ने भाग लिया।

- ढोल-नगाड़ों की गूंज और राउतों के पारंपरिक परिधान ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का एहसास कराया।
दर्शकों ने की बच्चों की सराहना
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास और जोश देखने लायक था। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा और सृष्टि मिश्रा ने किया, जबकि निर्देशन का जिम्मा श्रीमति छबीली साहू, श्रीमति सत्यम नवलेकर, श्रीमति प्राची कुटारे, अरुंधति शर्मा और अंशु वखारिया ने संभाला।
संस्कृति, एकता और समृद्धि का संदेश
राज्योत्सव के इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर एकता, संस्कृति और समृद्धि के इस पर्व को मिलकर मनाने का संकल्प लिया गया।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



