(संवाद एक्सप्रेस)गरियाबंद। गरियाबंद जिले के थाना राजिम अंतर्गत ग्राम देवरी में हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक राय होकर हत्या को अंजाम देने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
घर से घसीटकर ले गए, लाठी-डंडा व पत्थर से की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपी राम तारक (58 वर्ष), निवासी देवरी ने थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र हितेश्वर तारक उर्फ चंदु तारक की दिनांक 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार गांव के ही करण साहू, नोहर विश्वकर्मा, विमलेश साहू, थानचंद साहू, सुनील साहू, शिव साहू, गजेन्द्र साहू, लक्ष्मीचंद सतनामी, भुरू उर्फ ओमप्रकाश सतनामी, उमाशंकर यादव एवं अक्षय साहू ने एक राय होकर पुरानी रंजिश के चलते मृतक को उसके घर से जबरदस्ती घसीटते हुए कोपरा से बोरसी रोड किनारे ले जाकर लाठी-डंडा और पत्थरों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव को वहीं फेंक दिया गया।
गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज
मामले की रिपोर्ट पर थाना राजिम में धारा 332(ख), 296, 115(2), 351(3), 191(2), 191(3), 191, 103(1) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बनी विशेष टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी राजिम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर प्रार्थी की निशानदेही और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने सभी 11 संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।
पूछताछ में किया जुर्म कबूल
पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अलग-अलग बयान में हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया और समक्ष गवाहों के बयान दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
मृतक था आदतन अपराधी
पुलिस के अनुसार मृतक हितेश्वर तारक उर्फ चंदु तारक थाना राजिम का चिन्हित गुण्डा बदमाश था। उसके खिलाफ पूर्व में मारपीट और चोरी के कुल 8 अपराध दर्ज थे, वहीं 9 प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां भी की जा चुकी थीं। थाना राजिम में उसके विरुद्ध गुण्डा बदमाश की फाइल भी दर्ज थी।
गिरफ्तार आरोपी
करण साहू
नोहर विश्वकर्मा
विमलेश साहू
थानचंद साहू
सुनील साहू
शिव साहू
गजेन्द्र साहू
लक्ष्मीचंद सतनामी
भुरू उर्फ ओमप्रकाश सतनामी
उमाशंकर यादव
अक्षय साहू
पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना
24 घंटे के भीतर सामूहिक हत्या जैसे जघन्य अपराध का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना गरियाबंद पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को दर्शाता है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



