(संवाद एक्सप्रेस)।रायपुर। आल इंडिया टेनिस संघ (AITA) के अध्यक्ष एवं स्काउट गाइड प्रेसिडेंट डॉ अनिल जैन आज रायपुर पहुँचे, जहाँ रायपुर एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवं संघ के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अनिल जैन ने छत्तीसगढ़ में टेनिस के निरंतर विकास और नियमित टूर्नामेंट आयोजन के लिए प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है, जिसका श्रेय गुरुचरण सिंह होरा को जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में टेनिस से जुड़े कई बड़े आयोजनों को लेकर बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, सुशील बलानी, रूपेंद्र चौहान, वरिष्ठ टेनिस कोच राजेश मिश्रा, नचिकेता अर्जुन कुमार,चरणजीत ओबेरॉय, प्रदीप मथानी, सुनील सुराणा, पाली कलश, अवतार सिंह जुनेजा, अजय पारख, हेनरी सैंटियागो, रोहिन सैंटियागो, अमरजीत सिंह चड्ढा, जीएस भांबरा, ऋषि बंछोर, सुरेश सुखेजा, विवेक विश्वकर्मा, अर्जुन कुमार, रामावतार जैन, कैलाश दीक्षित, डॉ. दीपक कंवर, संजय शुक्ला, सुनील जैन, महेश द्विवेदी, दीपेश नेताम, अजय टांडी समेत अन्य खेल संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि आल इंडिया टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल जैन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, नई दिल्ली के तत्वावधान में बालोद जिले के समीपस्थ ग्राम दुधली में 9 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली ‘प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी’ में शामिल होने दिल्ली से रायपुर पहुँचे हैं। उनके स्वागत के लिए खेल संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ भाजपा से जुड़े नेता भी उपस्थित रहे। जिनमे मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू मौजूद रहे।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



