(संवाद एक्सप्रेस)कोलकाता । कूच बिहार से सनसनीखेज वारदात पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले से एक दिल दहला देने वाली और बेहद दुर्लभ घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। जिले के दिन्हाटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्सहाट इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूल करते हुए यह भी स्वीकार किया कि उसका इरादा मृतक का मांस खाने का था। इस घटना को पुलिस नरभक्षण (कैनिबलिज़्म) से जुड़ा एक अत्यंत दुर्लभ और गंभीर मामला मान रही है।
तालाब में मिला था अज्ञात शव
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी को कुर्सहाट इलाके के एक तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। मृतक कथित तौर पर इलाके के एक श्मशान घाट के पास बनी एक झोपड़ी में रहता था। शव मिलने के बाद जब पुलिस ने उसका निरीक्षण किया, तो गर्दन और गले पर धारदार हथियार से किए गए गहरे कट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और भी पुख्ता हो गई।
शव छिपाने और सबूत मिटाने की कोशिश
शव बरामद होने के बाद दिन्हाटा साहिबगंज पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को स्थानीय सूत्रों से अहम जानकारियां मिलीं, जिसके आधार पर थाराईखाना गांव के निवासी फिरदौस आलम नामक युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी वारदात के वक्त नशे की हालत में था। पूछताछ में उसने कथित तौर पर बताया कि उसने अज्ञात व्यक्ति की हत्या की, फिर शव को पानी के पास ले जाकर साफ किया और उसे छिपाने की कोशिश की, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
https://samwadexpress.com/paddy-smuggling-or-mini-budget-crosses-rs-1-crore-in-28-days/
मानव मांस खाने की नीयत का दावा
मामले ने उस वक्त और भी भयावह रूप ले लिया जब पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसका इरादा शव के कुछ हिस्सों को खाने का था। दिन्हाटा के एसडीपीओ धीमान मित्रा ने इस घटना को “बेहद दुर्लभ और गंभीर” करार देते हुए कहा कि आरोपी ने मानव मांस खाने के इरादे से हत्या की, जिसे नरभक्षण का एक असामान्य मामला माना जा रहा है।
चार दिन की पुलिस हिरासत
पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। हिरासत के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या के पीछे कोई और वजह या व्यक्ति तो शामिल नहीं है, साथ ही मृतक की पहचान भी सुनिश्चित की जा सके।
इलाके में दहशत का माहौल
इस सनसनीखेज घटना के सामने आने के बाद कुर्सहाट और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मृतक की पहचान, आरोपी की मानसिक स्थिति और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आगे की जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



