(संवाद एक्सप्रेस)बरनाला (पंजाब)। पंजाब के बरनाला जिले में मंगलवार सुबह पुलिस और बाइक सवार दो कुख्यात गैंगस्टरों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ नेशनल हाईवे पर संघेड़ा पुल के पास उस समय हुई, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। खुद को घिरता देख गैंगस्टरों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा गैंगस्टर मौके पर ही काबू कर लिया गया। घायल गैंगस्टर को तुरंत पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज जारी है। पकड़े गए दोनों गैंगस्टरों की पहचान अकरम (जिसे गोली लगी है) और दीपू के रूप में हुई है।

पुलिस वाहन पर चली गोलियां, जवान बाल-बाल बचे
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही पुलिस टीम ने दोनों गैंगस्टरों को रोकने की कोशिश की, उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। फायरिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां लगीं, लेकिन सौभाग्य से किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को काबू में ले लिया।
लंबे समय से थी तलाश
बरनाला पुलिस के अनुसार, दोनों गैंगस्टर काफी समय से पुलिस की रडार पर थे और उनकी तलाश लगातार की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने कार्रवाई की, तो यह बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

कई संगीन अपराधों में संलिप्त
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अकरम और दीपू धमकी देने, हत्या की साजिश रचने, रंगदारी मांगने और वसूली जैसी कई गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इन दिनों पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और इसी मकसद से इलाके में सक्रिय थे। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
सीआईए टीम भी रही शामिल
इस पूरे ऑपरेशन में बरनाला पुलिस के साथ-साथ सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम भी शामिल रही। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उनकी पूरी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इनके तार किसी बड़े गैंग या नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।

पंजाब में अपराध के खिलाफ सख्त रुख
गौरतलब है कि पंजाब में हाल के दिनों में पुलिस–बदमाश मुठभेड़ों का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के सख्त निर्देशों के बाद पंजाब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। राज्य सरकार की ओर से अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। सीएम मान कई बार साफ कह चुके हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ समय में हुई मुठभेड़ों में कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं कुछ बदमाश पुलिस की गोली से मारे भी गए हैं। बरनाला में हुई यह ताजा मुठभेड़ भी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



