(संवाद एक्सप्रेस) बारमते
मुंगेली,जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को पूर्ण गरिमा एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने संयुक्त रूप से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया।
रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए ध्वजारोहण किया इस अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट अभ्यास किया गया अधिकारियों ने परेड सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की तैयारियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी डिप्टी कलेक्टर मयानंद चंद्रा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सारिका मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 26 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुंगेली विधायक पुन्नलाल मोहले प्रातः9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार 09:02 बजे राष्ट्रगान, 09:05 बजे परेड निरीक्षण, 09:15 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन,9:35 बजे हर्ष फायर, 10:10 बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा 10:40 बजे विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा
इसके पश्चात जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।



