गरियाबंद। शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर मंगलवार को जिलेभर के देवी मंदिरों और दुर्गा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर हवन में आहुति दी और सुख-समृद्धि व कष्ट निवारण की प्रार्थना की।
जिला के प्रसिद्ध जतमई-घटारानी, गरजई, सोनई माता, ब्रम्हनी, कचना ध्रुवा समेत सभी प्राचीन मंदिरों में सुबह से देर रात तक दर्शन और पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। भक्तों ने माता को लाल वस्त्र, फूल, चंदन, दीप-धूप, फल-फूल और प्रसाद अर्पित किया। कई श्रद्धालुओं ने दही, केला, वस्त्र और भोग सामग्री चढ़ाई। नगर के प्राचीन दुर्गा मंदिर में सौ से अधिक भक्तों ने सपरिवार हवन पूजन कर भोग चढ़ाया।

महिलाओं और युवतियों ने उपवास रखकर मां दुर्गा चालीसा का पाठ किया और कन्या भोज का आयोजन किया। मान्यता है कि महाअष्टमी पर पूजन से मां महागौरी भक्तों के कष्ट हर लेती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
शिव मंदिर समिति प्रमुख शत्रुघन साहू, सत्यप्रकाश मानिकपुरी और विजय साहू ने बताया कि विशेष पर्व को लेकर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नगर के शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, गायत्री मंदिर सहित विभिन्न मोहल्लों के पंडालों में भी विधिवत हवन पूजन संपन्न हुआ।
शिव मंदिर में हवन पूजन के दौरान आहुति देते श्रद्धालु)

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



