गरियाबंद। जिले के ग्राम पंचायतों में संचालित आदि कर्मयोगी अभियान की जमीनी हकीकत जानने शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीम ने औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण अभियान प्रभारी पी.एम. खदाने (डिस्ट्रिक्ट प्रभारी आदि कर्मयोगी, गरियाबंद) एवं अनुपम दुबे (वरिष्ठ कार्यक्रम सहयोगी, ट्राईफेड) के नेतृत्व में किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मजरकट्टा, कोदोबतर, कस, कोचवाय एवं नागबुड़ा का भ्रमण किया गया। इस मौके पर गरियाबंद ब्लॉक सीईओ के.एस. नागेश सहित अन्य जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर भगवान सिंह उइके एवं जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। निरीक्षण टीम ने ग्रामों में स्थापित आदि सेवा केंद्रों का अवलोकन कर, सेवा साथी/सहयोगियों से चर्चा की। इस दौरान ग्राम स्तर पर समस्याओं की पहचान कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से विजन 2030 में शामिल करने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
टीम ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतें अपने प्रस्तावों को 2 अक्टूबर तक ग्रामसभा में अनुमोदन कराएं और तत्पश्चात पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें।
👉 यह अभियान ग्रामीण भागीदारी के माध्यम से टिकाऊ विकास एवं स्थानीय समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



