सोना बारमते
विधायक एवं कलेक्टर शिविर में हुए शामिल आमजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने के दिए निर्देश 400 से अधिक आवेदनों का मौके पर ही निराकरणविभिन्न हितग्राहियों को सामग्री प्रदान कर किया लाभान्वित
(संवाद एक्सप्रेस)मुंगेली,शासन के निर्देशानुसार प्रशासन गांव की ओर थीम पर जिले में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में 25 दिसंबर तक शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज ग्राम खेढ़ा, दाउकापा और रामबोड़ में सुशासन सप्ताह शिविर का समापन किया गया ग्राम खेढ़ा में आयोजित शिविर में विधायक पुन्नूलाल मोहले,कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने अवलोकन किया और आम जनों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विधायक श्री मोहले ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है सुशासन सप्ताह अंतर्गत शिविर के माध्यम से प्रशासन आमजनों के नजदीक पहुंच रहा है आमजनों की समस्याओं निराकरण ही शासन का उद्देश्य है उन्होंने आम जनों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने प्रेरित किया।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि सुशासन सप्ताह के माध्यम से आम लोगों की समस्याएं कम हों और उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए ग्रामीणों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने तथा नशे से दूर रहने जागरूक किया।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी को कम करना है उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर शिविरों के आयोजन से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो रही है उन्होंने अधिकारियों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
शिविरों में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, पशुपालन, मत्स्य पालन,राजस्व,महिला एवं बाल विकास,स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पुलिस, शिक्षा, जल संसाधन,श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाए गए थे तीनों शिविरों में 01 हजार 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 420 आवेदनों का तत्काल मौके पर निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का समयबद्धता के साथ निराकरण किया जा रहा है।
शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान किया गया साथ ही आवश्यक प्रमाण पत्रों की सुविधा उपलब्ध कराई गई शिविर में जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।



