शंकर लहरे सरायपाली ( संवाद एक्सप्रेस ) छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष नवम्बर 2025 दिनांक 29/ 11/ 2025 दिन- शनिवार, समय 8:30 से 11:45 को केंद्र क्रमांक 0604 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में संचालित था। विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी.सी. पटेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। साथ में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा सरायपाली देवानंद नायक भी मौजूद थे। इस दौरान कक्षा 12वीं का अंग्रेजी पर्चा चल रहा था। केंद्राध्यक्ष सी.एल.पुहूप, सहायक केंद्राध्यक्ष हायर सेकेंडरी आर.एस.पटेल, सहायक केंद्राध्यक्ष हाई स्कूल डी.सी. प्रधान,पर्यवेक्षक प्रफुल्ल कुमार ग्वाल,लिपिक सहायक ग्रेड 3 कुलदीप सतपथी के निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित था। जिसमें कुल परीक्षार्थी 69 उपस्थित 66 अनुपस्थित 03 रोल नंबर 90604250012, 90604250017, एवं 90604250031 अनुपस्थित रहे।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



