जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम बोरसी में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रही 62 वर्षीय कलम बाई जांगड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, कलम बाई सुबह-सुबह अपने खेत में सिला सिलाने (मेढ़ सफाई) का काम कर रही थीं। उसी समय खेत में एक हार्वेस्टर और लगभग 4 से 5 ट्रैक्टर मौजूद थे, जो फसल कटाई और परिवहन का काम कर रहे थे। मृतका के दामाद ने आशंका जताई है कि किसी वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ होगा, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना किस वाहन से हुई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास काम कर रहे वाहनों के मालिकों और चालकों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के निशानों, वाहन के टायर मार्क और अन्य परिस्थितियों की जांच की जा रही है, ताकि वास्तविक वजह सामने आ सके।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में एक साथ कई भारी वाहन काम करने के कारण आवाजाही ज्यादा रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को लागू करने की मांग भी की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर और स्पष्टता मिलेगी। इस दुखद घटना ने गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है, वहीं परिवारजन गहरे सदमे में हैं।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



