बिलासपुर। बिलासपुर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने गला और हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। उसकी खून से लथपथ लाश घर की पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे में मिली। यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर वसुंधरा नगर की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोहित जलतारे (36) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करौद का रहने वाला था और वर्तमान में बिलासपुर के वसुंधरा नगर में अपने बड़े भाई, भाभी और मां के साथ रहता था। रोहित पेशे से सिलाई मशीन चलाने का काम करता था। वह नेहरू नगर स्थित एक दुकान में कार्यरत था, लेकिन करीब एक महीने पहले उसने अचानक काम छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह गांव जाने की ज़िद भी कर रहा था।

कमरे में बंद होकर की आत्महत्या
मंगलवार दोपहर लगभग 2.30 बजे रोहित नीचे के कमरे में सो रहा था। तभी उसकी मां ने उसे जगाया, जिसके बाद वह पहली मंजिल पर स्थित कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। परिजन नीचे थे, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया कि वह कमरे में क्या कर रहा है।
शाम करीब 6 बजे जब परिजन छत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। काफी आवाज़ देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह उसे तोड़ा गया। जैसे ही परिजन अंदर पहुंचे, उन्होंने रोहित की खून से लथपथ लाश फर्श पर पड़ी देखी। उसके हाथ की नस और गले में धारदार हथियार से काटे जाने के गहरे निशान थे। यह दृश्य देखकर परिजन दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस व फोरेंसिक टीम ने की जांच
खबर मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर पूरे कमरे की बारीकी से जांच की। कमरे से धारदार हथियार जब्त किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया।
टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि रोहित सनकी मिजाज का था और अक्सर अजीब हरकतें करता था। पिछले कुछ समय से वह गांव जाने को लेकर भी लगातार जिद कर रहा था।
आत्महत्या का कारण अभी भी रहस्य
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। न कोई सुसाइड नोट मिला और न ही कोई ऐसा साक्ष्य जिससे वजह का पता चल सके। पुलिस परिजनों से बयान दर्ज कर रही है और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ जारी है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



