देवभोग (गरियाबंद)। गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम डोहेल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गाँव के बीच स्थित बरगद के पेड़ के नीचे बैठी दो महिलाओं की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
मृतकों की पहचान
मृत महिलाओं की पहचान दिलेवरी दुर्गा (46 वर्ष) और सुरजो बाई (60 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं मंगलवार की दोपहर बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर आपस में बातचीत कर रही थीं। उसी दौरान अचानक तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
अस्पताल ले जाया गया, पर नहीं बच सकीं
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग लेकर पहुंचे। वहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉ. गर्ग ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि बिजली का झटका इतना तीव्र था कि मौके पर ही मौत हो गई थी।
गाँव में पसरा मातम
इस दुखद घटना के बाद पूरे डोहेल गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि बरगद पेड़ के नीचे गिरी बिजली इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद अन्य लोग भी दहशत में आ गए।
प्रशासनिक अमला पहुँचा
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया गया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए दोनों शवों को अस्पताल भेजा गया।
आकाशीय बिजली से लगातार हो रही मौतें
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में इस बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि खुले स्थानों पर, विशेषकर बड़े पेड़ों के नीचे खड़े होने पर बिजली गिरने का खतरा अधिक रहता है। मौसम विभाग समय-समय पर सतर्कता बरतने की अपील करता रहा है, लेकिन ग्रामीण अंचलों में जागरूकता की कमी के चलते इस तरह की घटनाएँ बार-बार हो रही हैं।
गाँव में शोकसभा की तैयारी
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों महिलाओं का स्वभाव मिलनसार था और उनकी असामयिक मौत से पूरा गांव सदमे में है। बुधवार को गाँव में शोकसभा आयोजित कर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



