गरियाबंद। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गरियाबंद पुलिस विभाग द्वारा पुलिस ग्राउंड में एक विशेष मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग और पत्रकारों की टीम आमने-सामने रहीं।
पुलिस टीम की अगुवाई पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने की, जबकि पत्रकारों की टीम की कप्तानी अमित बखरिया ने संभाली। टॉस जीतकर पत्रकारों की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवर में 71 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम की ओर से एसपी निखिल राखेचा ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 26 नाबाद रन बनाए। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में पुलिस टीम भी 10 ओवर में 71 रन ही बना सकी, जिससे मैच रोमांचक टाई पर समाप्त हुआ।
दोनों टीमों ने खेल भावना और सौहार्द का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

एसपी निखिल राखेचा ने इस अवसर पर कहा —
“राष्ट्रीय एकता दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे अंदर टीम भावना, अनुशासन और एकता के मूल्य को मजबूत करने का अवसर है। ऐसे मैत्री मैच आपसी सहयोग और विश्वास को और गहरा करते हैं।”
वहीं, वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा ने कहा कि
“पुलिस और मीडिया दोनों ही समाज के अभिन्न स्तंभ हैं। खेल के माध्यम से आपसी समझ और समन्वय को बढ़ाने का यह शानदार प्रयास है।”
कार्यक्रम में अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों और नागरिकों की उपस्थिति रही।इसके साथ ही जिला पुलिस की दो टीमों के बीच एक और मैत्री मैच भी खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया और मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



