महासमुंद। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर की विशेष उपस्थिति में सांकरा, सागुनढाब, भगत्तदेवरी, पीरदा, आरंगी, सिरको, जगदीशपुर सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में किसानों ने सहकारी समितियों से रासायनिक खाद नहीं मिलने, निजी दुकानदारों द्वारा मनमाने दाम वसूलने और जबरन लादन देने की समस्या को प्रमुखता से उठाया। किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है और आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।

पिथौरा ब्लॉक संयोजक अजय साहू ने बताया कि बैठक में उपस्थित किसानों ब्रजेश खाम्हारी, मोतीलाल पटेल, शरद चंद्र, पुरुषोत्तम भोई, अश्विनी प्रधान, नरोत्तम साहू, भास्कर बारीक, सुशील बढ़ाई, मुरलीधर, गोवर्धन पटेल, धनुर्जय पटेल, श्रीनिवास साहू, ललित कुमार खाम्हारी, शेषदेव प्रधान, घनश्याम पटेल, मोतीलाल भोई, चंद्रकांति सागर सहित अन्य किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
किसानों की मांग है कि 29 अगस्त 2025 तक पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए और लादन एवं खाद की कालाबाजारी पर रोक लगे। यदि इस अवधि में खाद उपलब्ध नहीं हुई तो किसान 1 सितम्बर 2025, सोमवार को सांकरा नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने को मजबूर होंगे।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



